1 min read

आईआईसीसी में फिर कुरैशी पैनल का कब्जा

नई दिल्ली। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) के चुनाव में एक बार फिर सिराज कुरैशी ने एक बार फिर बाजी मारी। सिराज कुरैशी चौथी बार इसके अध्यक्ष बने हैं। ट्रस्टी चुने गए पूर्व आईपीएस कमर अहमद के अलावा सिराजुद्दीन कुरैशी पैनल ने भारी मतों से जीत हासिल की है।

किसे कितना मिला वोट

2041 वोट में से सिराजुद्दीन कुरैशी को 1339 वोट मिले हैं। इसी पैनल के उपाध्यक्ष पद पर एसएम खान ने जीत हासिल करते हुए 1036 वोट पाए है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में अबरार अहमद को 1232, अबूजर खान को 1038, अहमद रजा को 838, जमशेद जैदी को 833, शराफतुल्लाह को 845, शमीम अहमद को 697, कमर अहमद को 983, एक्जीक्यूटिव कमेटी के लिए बदरुद्दीन खान को 1022, सहाना बेगम को 994, सिकंदर हयात को 980, बहार बारिक को 897 वोट मिले हैं।

बेहतर कामों पर मुहर

सिराजुद्दीन कुरैशी पैनल लंबे अरसे से इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर की रहनुमाई करते आ रहे हैं। उनकी जीत बता रही है कि आईसीसी के ज्यादातर सदस्य उनके काम से खुश हैं तभी उन्हें जीत हासिल हुई है। सिराजुद्दीन कुरैशी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को बड़े अंतर से हराया। सिराज कुरैशी को 1339 जबकि आरिफ मोहम्मद खान 702 वोट मिले।

यहां से शेयर करें