1 min read

अमेठी-रायबरेली में गठबंधन उतारेगा प्रत्याशी!


लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के बीच बुधवार को हुई मुलाकात के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। बुधवार शाम बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करीब डेढ़ घंटे बैठक की। मायावती के आवास पर हुई बैठक में प्रियंका-चंद्रशेखर की मुलाकात का जवाब देने की रणनीति पर विचार किया गया। अगर कांग्रेस चुनावों में चंद्रशेखर को साथ लेती है, तो सपा-बसपा अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस पर दवाब बनाएंगे।

दरअसल, गठबंधन के तहत सपा और बसपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सीट अमेठी व रायबरेली पर उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं लिया है, लेकिन पल-पल बदलते समीकरण को देखते हुए एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश जारी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि गठबंधन इन दोनों सीटों पर भी उम्मीदवार उतार सकता है.

यहां से शेयर करें